भोंपूराम खबरी,रामनगर । मूसलाधार बेमौसम बारिश से क्षेत्र के किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। एकाएक तेज हवाओं के बीच हुई बारिश के चलते तापमान में कमी आ गई। कुदरत की मार ने किसानों की कमर को तोड़ने का काम किया। खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल के साथ आम, लीची की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। शुक्रवार के दिन से ही तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गेहूं की फसल खेतों में गिर गई वही कटी गेहूं की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश से किसानों को गेहूं के साथ अन्य फसलों का भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है। किसान अब सरकार से मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं। अब गेहूं की फसलों को मजदूरों से हाथों से कटवाने को किसानों को मजबूर होना पड़ेगा। दाना भी दागी होने से फसल का उचित दाम नहीं मिल सकेगा।