Saturday, March 22, 2025

बिल्डर को CM के साथ SSP का भ्रामक विज्ञापन छपवाना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

Share

भोंपूराम खबरी। यहां अखबार में सीएम के साथ एसएसपी का भ्रामक विज्ञापन छपवाना बिल्डर को भारी पड़ गया। मामले में बिल्डर के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसएसपी कार्यालय ने मामले में संज्ञान लेते हुए बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

आरोप है कि अमित कुमार, प्रव्या डेवलपर्स की ओर से अपने व्यक्तिगत व व्यापारिक हितों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के फोटो को सोशल मीडिया से निकालकर उसे एडिट करते भ्रामक विज्ञापन अखबारों में प्रकाशित कराया।

इस संबंध में प्रव्या डेवलपर्स के प्रोपराइटर अमित निवासी नेहरू कॉलोनी विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बिल्डर के खिलाफ पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं

Read more

Local News

Translate »