13.4 C
London
Tuesday, October 15, 2024

बाइक और बस की भिड़ंत में सेना के जवान की हुई मौत

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर बागेश्वर से आ रही है। यहां दो वाहनों की भीषण भिड़ंत में सेना के जवान की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले में केमू की एक बस और बाइक में भीषण टक्कर हो गई है। हादसा बमराड़ी के पास हरिद्वारछीना के समीप हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में बाइक सवार सेना के जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि जवान कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था।

मृतक युवक की पहचान बोहला, ताकुला निवासी 26 वर्षीय देवेंद्र कुमार पुत्र दीवान राम के रूप में हुई है। वह भारतीय सेना में कार्यरत था वही घायल की शिनाख्त उतरौड़ा, कपकोट निवासी 38 वर्षीय नवीन चंद्र पुत्र पदम राम के रूप में हुई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। क्षेत्र में शोक की लहर है।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »