18.4 C
London
Friday, July 26, 2024

बजट में किसान को सिर्फ़ हासिल हुए झूठे वादे: तजिंदर सिंह विर्क

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। बजट में किसान को सिर्फ़ झूठे वादे हासिल हुए किसानों की आय 2022में दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार ने बजट में कृषि क्षेत्र में भारी कटौती कर किसानों को झुनझुना दिया है।

तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क ने इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि सरकार महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मेंभी कटौती की गई है जिसमें मात्र 60000 करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया है जबकि सरकार 12 करोड़ लोगों को सम्मान निधि देने का वादा कर रही है इसके अनुसार कम से कम 72, हज़ार करोड़ का बजट अनुमानित है किसान को जो सालाना 6000 हज़ार मिलते हैं मैं महँगाई दर को देखते हुए बजट मे बढकर 12000 हज़ार रुपया सलाना की भी उम्मीद थी एक RTI में कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़ 11.86 करोड़ किसानों को सामान नीधि देने वाली सरकार की इस योजना में पहले ही 67% की कटौती हो चुकी है 12 किस्त मात्र 3. 87 करोड़ किसानों को ही प्राप्त हुई

कृषि के वास्तविक बजट जो 2022-23 में 124000 करोड का था उसको 15% कम कर मात्र 1,15,531 करोड़ कर दिया गया है और रसायन एवं फर्टिलाइजर क्षेत्र मे भी कटौती हुई है 22500 करोड़ के सापेक्ष 175 00 करोड़ का बजट है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में भी भारी कटौती की गई है10433 करोड से 7150 करोड कर दिया गया है इसलिए इस बजट में खेती किसानी पर भारी मार पड़ी

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »