Monday, July 14, 2025

प्रशिक्षु आईएएस के एक्शन से सीएससी केंद्र संचालकों में हड़कंप

Share

भोंपूराम खबरी। ऊधम सिंह नगर जनपद की इच्छा तहसील की तहसीलदार एवं प्रशिक्षु आईएएस अनामिका सिंह के नेतृत्व में तहसील प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सीएससी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया । तहसीलदार एवं प्रशिक्षु आईएएस अनामिका सिंह की छापेमारी से सीएससी केंद्र संचालकों में हड़कंप मच गया,कई जहां पर सीएससी केंद्र बंद कर संचालक मौके से फरार हो गए‌। तहसीलदार एवं प्रशिक्षु आईएएस अनामिका सिंह ने बताया कि कि क्षेत्र में चल रहे सीएससी केंद्रों पर छापेमारी की गई थी,छापेमारी के दौरान चार केंद्र बंद थे जबकि दो केंद्र संचालकों की तरफ से उचित कागज नहीं दिखाए गए थे जिन पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र संचालकों को निर्देशित किया गया है कि केन्द्र संचालकों रेट लिस्ट एवं नियमों का पालन करने के निर्देश दिये है, आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Read more

Local News

Translate »