10.3 C
London
Monday, October 14, 2024

पुलिस ने 20000 के ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। एक वर्ष से फरार चल रहे शातिर एवं चालाक 20000 के ईनामी अपराधी को उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

हरीश सिंह मेहता पुत्र विशन सिंह मेहता निवासी-छत्तरपुर थाना पंतनगर द्वारा थाना पंतनगर पर उपस्थित आकर अवगत कराया कि दिनांक 29/01/2023 को उनके घर के बाहर से उनके सोनालिका ट्रैक्टर UK06BD6486 को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस आधार पर थाना पंतनगर पर धारा-379 मुकदमा पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में सुरागरशी पतारसी व विवेचनात्मक कार्यवाही में अभियुक्त । मनदीप सिंह पुत्र जसविन्दर सिंह निवासी धर्मपुर थाना रुद्रपुर, 2. महेश सिंह कोरंगा पुत्र भवान सिंह निवासी-उकरौली थाना सितारगंज 3. सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र विरसा सिंह निवासी ग्राम टामेरा विलासपुर व 4. महेश पुत्र लाल चंद निवासी लक्ष्मण नगर निकट इंटर कालेज थाना हजारा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के द्वारा उक्त घटना को कारित किया जाना पाया गया। जिस पर दिनांक 12/02/2023 को अभियुक्त मनदीप सिंह, महेश सिंह कोरंगा, व सुखदेव सिंह उपरोक्त को चोरी के उपरोक्त टैक्टर के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 411/420/467/468/471/120-B/34 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मुकदमा उरोक्त में घटना की दिनांक से ही अभियुक्त महेश पुत्र लाल चंद निवासी – लक्ष्मण नगर निकट इंटर कालेज थाना हजारा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के फरार होने पर माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट व उदघोषण की कार्यवाही प्राप्त करने के उपरान्त दिनांक 30/07/2023 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अभियुक्त महेश की गिरफ्तारी हेतु 20000/- (बीस हजार रुपये ) का पुरस्कार घोषित किया गया था। ईनामी अभियुक्त महेश उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी पंतनगर के नेतृत्व में थाना पंतनगर व SOG की सयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। उपरोक्त घटना की सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 04/03/2024 को थाना पंतनगर व SOG की सयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त महेश पुत्र लाल चंद निवासी लक्ष्मण नगर निकट इंटर कालेज थाना हजारा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली के बाहर फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभिक्त महेश उपरोक्त शातिर एवं चालाक किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा उ0प्र0, उत्तराण्ड व नेपाल में भी आपराध घटनाओ को अंजाम दिया गया है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »