भोंपूराम खबरी,अल्मोड़ा। लमगड़ा पुलिस टीम 1.181 किग्रा चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जनपद के एसएसपी देवेन्द्र पींचा के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में थाना लमगड़ा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गंगानगर कालेज के पास अभियुक्त राकेश तिवारी के कब्जे से 1.181 किलोग्राम चरस बरामद की। चरस पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह चरस अपने गाँव में ही बनाई, जिसे ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने के लिए हल्द्वानी की तरफ ले जा रहा था। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा गिरफ़्तारी में शामिल पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया है।
अभियुक्त राकेश तिवारी (37 वर्ष) पुत्र महेश चन्द्र तिवारी निवासी ग्राम जलना पो. पहाड़पानी थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल का रहने वाला है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। अभियुक्त के बारे में अब तक की जानकारी से थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल में चरस तस्करी के सम्बन्ध में एनडीपीएस के मामले में एफआईआर होना पाया गया है, अन्य थानों से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामद चरस की कीमत एक लाख बीस हजार रुपये बताई जा रही है। यहाँ लमगड़ा पुलिस टीम से थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त, उपनिरीक्षक संजय जोशी प्रभारी चौकी मोरनौला, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, देवराज सिंह, दिनेश कार्की, कांस्टेबल भूपाल सिंह शामिल रहे।