भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लाखों का डोडा बरामद किया। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। रविवार रात कोतवाल विक्रम राठौर के नेतृत्व में एसएसआइ कमाल खान, एसआइ मुकेश मिश्रा, नरेश जोशी अन्य पुलिस कर्मी गदरपुर रोड पर संदिग्धों व नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चैकिंग कर रहे।
बिंदुखेड़ा रोड पर पहुंचे तो एक संदिग्ध पैदल ही कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा लेकर आता दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने उसे ललकारा। पुलिस को देख वह भागने लगा। तभी पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। कोतवाल ने बताया कि पुलिस को उसके पास प्लास्टिक का कट्टा था । उसकी तलाशी लेने पर। उसमें डोडा बरामद किया। बरामद डोडा करीब पांच किलो 35 ग्राम था। उसके पास से 1.25 लाख की नगदी भी मिली। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम बिंदुखेड़ा निवासी गुरमीत सिंह बताया। सीओ अनुषा बड़ोला ने बताया कि पूछताछ में गुरमीत सिंह ने बताया कि रुपये डोडा बेचकर कमाए हैं, वह 10 हजार रुपये किलो के हिसाब से नशेडिय़ों को बेचता है। बताया कि डोडा काशीपुर रोड से एक ट्रक ड्राइवर से लाता है, जो बदायूं से लाकर उसे देता है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ ने बताया कि डोडा उपलब्ध कराने वाले ट्रक चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।