भोंपराम खबरी,हल्द्वानी । लालकुआं कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने चोरी की एक मोटर साईकिल सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सचिन कठायत पुत्र स्वर्गीय राम सिंह निवासी पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला,बिंदुखत्ता द्वारा कोतवाली लाल कुआं में शिकायत दर्ज कराई गई कि वह अपने दोस्त सूरज मिस्त्री की मोटरसाइकिल संख्या यूके 04 ए एफ 0315 को एचडीएफसी के पास खड़ी कर दुकान में खाना खाने एक्स गया। खाना खाकर जब वापस आया तो देखा कि बाइक को कोई लेकर फरार हो गया। चोरी हुई मोटरसाइकिल की बरामदगी तथा चोरों की गिरफ्तारी के लिए डीआर वर्माप्रभारी निरीक्षक लाल कुआं के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। गत दिवस मुखबिर की सूचना पर बाइक की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों सुमित पाल सागर पुत्र स्वर्गीय मैकूलाल निवासी कालिका मंदिर लाल कुआं तथा किशन मौर्या पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद निवासी पता उपरोक्त को कालिका मंदिर के पास से मय चोरी की मोटरसाइकिल के साथ हल्दू चौड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया गया।