Monday, July 14, 2025

पुलिस ने इस तरह किया चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर पुलिस ने दिनेशपुर क्षेत्र हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर अर्न्तराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया।

बीती दो मार्च को सुभाष सरकार पुत्र धीरेन्द्र नाथ सरकार निवासी वार्ड नंबर चार गदरपुर रोड दिनेशपुर ने थाना दिनेशपुर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चाँदी के आभूषण चोरी हो गए।

घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी पंतनगर के पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर घटना के अनावरण हेतु प्रयास प्रारम्भ किये गये। पुलिस टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग, सुरागरसी- पतारसी, मोबाईल सर्विलान्स तथा सीसीटीवी की सहायता प्राप्त कर अथक प्रयासों के बाद नाईद खॉ पुत्र ताहिर खाँ निवासी वार्ड नं0- 23अल्ली खॉ, थाना काशीपुर, इरफान पुत्र शेर मौहम्मद निवासी कचनाल काजी गडड़ा कालौनी, थाना काशीपुर, नवीन वर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा निवासी बड़ा बाजार जयलाल शाह मार्केट नैनीताल को चण्डीपुर श्मशान घाट पुलिया के पास से गिरफ़्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चार अदद सोने की चैन, 05 अदद अंगूठी, चार अदद लौंग एक माला एक जोड ईयर रिंग पीली व सफेद धातु दो जोडी पायल बरामद की हैं। एसएसपी उधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम के लिए 2500 रुपए के ईनाम की घोषणा की है।

Read more

Local News

Translate »