भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कोतवाली का निरीक्षण कर अव्यवस्थाएं मिलने पर नाराजगी जताई। साथ ही कुछ पुलिस कर्मियों की वर्दी दुरूस्त नहीं पाये जाने पर चेतावनी भी दी।
मंगलवार को जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने रूद्रपुर कोतवाली का निरीक्षण किया। जहां उन्हे गारद द्वारा सलामी दी गई। गारद के निरीक्षण के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों की वर्दी दुरूस्त नहीं पाये जाने पर उन्होने वर्दी सही करने को कहते हुए भविष्य में इस तरह की खामियां मिलने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिये। उसके बाद उन्होने बैरक, स्टाफ क्वार्टर और एलआईयू व सीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया। जहां छत पर उग रहे पेड़ और अस्त-व्यस्त होकर लटक रहे तारो को देखकर उन्होने नाराजगी जाहिर की। उन्होने स्टाफ क्वार्टर में रह रहे लोगो को उसे उखाड़ते हुए घर के आस-पास को सफाई रखने के निर्देश दिये। इसके अलावा एसएसपी ने मैस के निरीक्षण के दौरान शुद्व पेयजल के लिए वॉटर प्यूरीफायर लगवाने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने मालखाना, कार्यालय, संपत्ति गृह का भी निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे वाहनों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश भी दिये। बाद में एसएसपी ने शस्त्रों को देखा और एसआई व कांस्टेबलों से शस्त्रों को खुलवा कर देखा। हालांकि एसएसपी के सामने कई पुलिस कर्मी शस्त्रों को खोलने में हड़बड़ाते हुए नजर आये। एसएसपी कुंवर ने कोतवाल को निर्देश दिये कि शस्त्रों का रखरखाव ठीक से किया जाये। जिससे समय आने पर शस्त्र धोखा न दें। उन्होंने कहा कि अव्यवस्थाएं बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ सिटी अमित कुमार, कोतवाल एनएन पंत, एसएसआई प्रथम सतीश कापड़ी, एसएसआई द्वितीय आरसी तिवारी, रम्पुरा चैकी प्रभारी अनिल जोशी, आदर्श कालोनी चैकी प्रभारी प्रदीप कुमार, बाजार चैकी प्रभारी पूरन सिंह, बगवाड़ा चैकी इंचार्ज मुकेश मिश्रा, महिला दरोगा मंजू पंवार, महिला दरोगा नीमा बोरा, एसआई मनोज जोशी, एसआई ललित पाण्डे आदि मौजूद थे।