15.1 C
London
Monday, October 7, 2024

पुलिस और वन विभाग की टीम ने 12 लाख के हाथी दांत के साथ 3 तस्कर पकड़े

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। उधम सिंह नगर की आईटीआई थाना पुलिस और वन विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां हाथी दांत की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से हाथी दांत को बरामद किया गया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है।

टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां हाथी दांत की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से हाथी दांत को बरामद किया गया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है ।

काशीपुर के थाना आईटीआई में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि थाना आईटीआई पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने काशीपुर के पास बांसखेड़ा स्थित फ्लाईओवर पुल के नीचे मोटरसाइकिल संख्या uk04 एम 7027 पर एक महिला समेत दो अन्य लोगों को रोका तो उनके पास एक हाथी दांत (जिसकी लंबाई 34 इंच यानी 2 फीट 8 इंच) बरामद हुआ। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपए है।

पुलिस ने हल्द्वानी निवासी आरोपी देवेंद्र सिंह और मनोज वोरा सहित सुखमणि देवी पत्नी राम सिंह रावत जो की चंपावत की बताई जा रही है उनको गिरफ्तार किया है। थाना आईटीआई पुलिस और आलाधिकारी हाथी दांत के तीनों तस्करों से गहन पूछताछ में जुटे हैं। जिससे उत्तराखंड में वन जीव तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।

तीनो तस्करों को दबोचने में सफलता प्राप्त करने वाली टीम में शामिल आईटीआई थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार, पैगा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, सोमवीर सिंह, हेमचंद्र, शैलेंद्र सिंह समेत वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार, उप वन क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र और वन दरोगा सुनीता बेलवाल, राजेंद्र सिंह शामिल रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »