भोंपूराम खबरी। महाराष्ट्र के पुणे-नासिक हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है. एक वैन ने 17 महिलाओं को कुचल दिया, जिससे 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वैन के कुचलने से 14 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. पुणे-नासिक हाईवे पर ये भयंकर सड़क हादस खारापुड़ी के करीब हुआ है. बताया जाता है कि सड़क पार करते समय एक वैन ने 17 महिलाओं को टक्कर मार दी. सभी घायल महिलाओं का इलाज निजी व चंडौली के ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि ये सभी महिलाएं पुणे शहर से खाना बनाने के लिए खेड़ तालुका के शिरोली स्थित मंगल कार्यालय जा रही थीं. ये महिलाएं रात के समय के आसपास हाईवे को पार करती थीं. ये हादसा रात करीब 11 बजे पुणे से नासिक जाने वाली लेन पर हुआ. सड़क पार करते समय एक वैन ने इन महिलाओं को टक्कर मार दी. महिलाओं को कुचलने के बाद वाहन चालक सड़क के डिवाइडर को तोड़कर वैन लेकर फरार हो गया. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।