Thursday, July 10, 2025

पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Share

भोंपूराम खबरी। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर विधायक राम सिंह कैड़ा के मार्गदशान में रक्तदान शिविर का आयोजन रामलीला गाउण्ड भीमताल में किया गया, जिसमें बा० वि परिο भीमताल की ओर से पोषण पखवाड़े का भी आयोजन किया गया  विधायक कैड़ा के निर्देशन में पोषण रैली का आयोजन किया गया था। जिसमे उपस्थित जनसमुदाय को पोषण सम्बन्धी जानकारी दी गयी ।  कार्यक्रम विद्यायक राम सिंह कैड़ा, अधिकारी  मुकुल चौधरी, सुमताईजर श्रीमती बबली हुसैन, हेमा मासीवाल ये सभी आँगनवाड़ी  सहायिकाएँ मौजूद रही। साथ ही श्रीमती इन्दु भक्त व श्रीमती गतिका जोशी द्वारा रक्तदान भी किया गया।

Read more

Local News

Translate »