भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च में खाना खाते वक्त पादरी के गले में निवाला अटक गया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी।पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। चर्च के सीसीसीटीवी में मौत के आखिरी पल कैद हुए है। मूलरूप से बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी संजय जॉन राम (50) नैनीताल रोड स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च में पादरी थे। उनकी पत्नी मंजू जॉन राम अपनी बेटी अशिका व बेटे एनॉस के साथ बदायूं में ही रहती है और बदायू के जिला अस्पताल में बतौर स्टाफ नर्स काम करती हैं। शुक्रवार रात करीब 11 बजे पादरी संजय अपने कमरे में बैठे खाना खा रहे थे, तभी खाने का एक निवाला उनके गले में अटक गया। जिससे उनकी मौत हो गई।