Monday, July 14, 2025

परीक्षा कराने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस ने कसी कमर ,युद्धस्तर पर की तैयारियां

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय द्वारा पटवारी/लेखपाल परीक्षा की तैयारियों के संबंध में ली गयी ब्रीफिंग। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास लागू रहेगी धारा 144 CrPC।  परीक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद, इलेक्शन के तरह की जा रही है तैयारी।

लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड द्वारा रविवार दिनांक 12.02.2023 को जनपद उधम सिंह नगर में पटवारी/लेखपाल की लिखित परीक्षा का 47 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन। उधम सिंह नगर जनपद में परीक्षा के लिए बनाये गए 02 सुपर ज़ोन, 05 ज़ोन व 19 सेक्टर । पटवारी/लेखपाल की लिखित परीक्षा हेतु परीक्षा का आयोजन समय प्रातः 11:00 बजे से 13:00 बजे निर्धारित है। आयोग द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की प्रवेश पत्र के साथ पृथक-2 वीडियोग्राफी कराई जाएगी ।

प्रवेश-पत्र न दिखाने की दशा में उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने हेतु प्रवेश पत्र के साथ आवेदन पत्र में उल्लिखित फोटो पहचान-पत्र की प्रति साथ लाना होगा….।

किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रोनिक एवं संचार उपकरणों जैसे मोबाइल, पेजर, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, घड़ियां इत्यादि को परीक्षा केन्द्र पर लाना/ उपयोग में लाया जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है …।

नकलचियों व उनकी सहायता करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।  परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद के परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू रहेग।

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

Read more

Local News

Translate »