6.9 C
London
Friday, December 27, 2024

पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट: बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक सार्थक पहल

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ग्राम भमरौला और रामनगर के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के क्रम में पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने इन केंद्रों पर जाकर 100 से अधिक बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की। यह पहल स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल जी की जयंती (28 नवंबर) और पुण्यतिथि (4 दिसंबर) के उपलक्ष्य में आयोजित जयंती सप्ताह के अंतर्गत की गई।

ट्रस्ट की सदस्य शशि शुक्ला ने बताया कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और तराई के संस्थापक पंडित राम सुमेर शुक्ल जी के आदर्शों पर चलते हुए ट्रस्ट ने बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें और उन्हें प्रोत्साहन मिले।” इस पहल में सक्रिय योगदान देते हुए ट्रस्ट के सदस्य श्रेयांश शुक्ला ने बताया, “आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को पाठ्य सामग्री प्रदान कर हम उनके भविष्य की नींव मजबूत कर रहे हैं। यह प्रयास हर साल जारी रहेगा।” ट्रस्ट की सदस्य नेहा शुक्ला ने बच्चों को भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से न केवल बच्चों में उत्साह बढ़ा है, बल्कि उनके परिवारों को भी शिक्षा के प्रति प्रेरणा मिली है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की आंखों में चमक और उनके चेहरों की खुशी ने इस पहल को सार्थक बना दिया। ट्रस्ट ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया। पंडित राम सुमेर शुक्ल जी की स्मृति में यह अद्भुत कदम न केवल शिक्षा के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि उनके आदर्शों को सजीव रखने का एक प्रेरणादायक प्रयास है।

ग्राम रामनगर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीनाक्षी कुशवाहा, सहायिका फुला, ग्राम भमरौला आंगनबाड़ी कार्यकत्री सविता मिश्रा, सहायिका सोनिया, आंगनबाड़ी सेकंड कार्यकत्रि रिंकू दुबे, सहायिका रानी तिवारी, ट्रस्ट के सदस्य शशि शुक्ला, श्रेयांश शुक्ला, नेहा शुक्ला, अभिषेक तिवारी, शिवम ओझा, करनजोत सिंह, रामू चतुर्वेदी, बिल्लू पांडे, रामकुमार पांडे उपस्थित थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »