Tuesday, March 18, 2025

नानकमत्ता के 7 में से पांच वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों की हुई जीत

Share

भोंपूराम खबरी,नानकमत्ता।नगर पंचायत के चुनाव में सात वार्ड में हुए चुनाव परिणाम में भाजपा के दो प्रत्याशी चुनाव जीते हैं, जबकि 5 सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है, नगर पंचायत नानकमत्ता के सात वार्डों के चुनाव की मतगणना मंडी परिसर सितारगंज में संपन्न हुई, सातों वार्ड के लिए अलग-अलग टेबल लगाकर गिनती शुरू हुई।

चुनाव परिणाम में वार्ड नंबर 1 से गौरव वर्मा ने बीजेपी ओम प्रकाश चौरसिया को 114 वोट से पराजित किया। वार्ड 2 से बीजेपी सुमनवती राणा ने निर्दलीय मनदीप कौर को पराजित किया। वार्ड 3 में विशाल गोयल ने बीजेपी ें मन्नू चौहान को एक वोट से पराजित किया। वार्ड 4 में बीजेपी के सुरंजन राय ने विजय हासिल की। वार्ड 5 में निर्दलीय प्रत्याशी नकुल भट्टð ने विजय हासिल की। वार्ड 6 में गौरव वर्मा ने 114 बोर्ड से भाजपा के ओमप्रकाश चौरसिया को हराया,वार्ड 7 में आकांक्षा चौरसिया निर्दलीय ने जीत हासिल की। अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह टुरना पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है।

Read more

Local News

Translate »