
भोंपूराम खबरी,नानकमत्ता।नगर पंचायत के चुनाव में सात वार्ड में हुए चुनाव परिणाम में भाजपा के दो प्रत्याशी चुनाव जीते हैं, जबकि 5 सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है, नगर पंचायत नानकमत्ता के सात वार्डों के चुनाव की मतगणना मंडी परिसर सितारगंज में संपन्न हुई, सातों वार्ड के लिए अलग-अलग टेबल लगाकर गिनती शुरू हुई।

चुनाव परिणाम में वार्ड नंबर 1 से गौरव वर्मा ने बीजेपी ओम प्रकाश चौरसिया को 114 वोट से पराजित किया। वार्ड 2 से बीजेपी सुमनवती राणा ने निर्दलीय मनदीप कौर को पराजित किया। वार्ड 3 में विशाल गोयल ने बीजेपी ें मन्नू चौहान को एक वोट से पराजित किया। वार्ड 4 में बीजेपी के सुरंजन राय ने विजय हासिल की। वार्ड 5 में निर्दलीय प्रत्याशी नकुल भट्टð ने विजय हासिल की। वार्ड 6 में गौरव वर्मा ने 114 बोर्ड से भाजपा के ओमप्रकाश चौरसिया को हराया,वार्ड 7 में आकांक्षा चौरसिया निर्दलीय ने जीत हासिल की। अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह टुरना पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है।