भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी के फूलचौड़ में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद मायके और ससुराल पक्ष के बीच विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार पंचशील कॉलानी निवासी वंदना 25 साल का विवाह 10 माह पहले हुआ था। रविवार नवविवाहिता की सास होली खेलने चली गई थी जबकि वह घर के अन्य सदस्यों के साथ कामकाज में लगी हुई थी। कुछ देर बाद घर की दूसरी मंजिल में बेसुध अवस्था में मिली। आनन-फानन में परिजन उसे एसटीएच में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होना था। नवविवाहिता के ससुराल और मायके वाले मोर्चरी पहुंचे हुए थे। तभी दोनों पक्षों में हंगामा हो गया। दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे।पुलिस के आने के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया। मेडिकल चौकी प्रभारी हरिराम का कहना है कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।