Monday, July 14, 2025

नवनियुक्त सीएमओ ने संभाला कार्यभार

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले की नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनीता चुफाल रतूड़ी ने अपना कार्यभार संभाला। सीएमओ कार्यालय पहुंचने पर स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की गति बढ़ाया जाना उनकी जहां प्रथमिकता है। वहीं प्रभावित शहर के वार्डों में ही डेंगू की पहचान के लिए वायरल फीवर से ग्रस्त लोगों के एलाइजा टेस्ट कराए जाएंगे। अब तक यह टेस्ट न कराए जाने पर उन्होने संबंधित अधिकारी को इसमें लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। साथ ही टेस्ट कराए जाने के लिए हर वार्ड में टीम भेजने को कहा। जिससे समय रहते डेंगू या मलेरिया जैसी बीमारियों को नियंत्रित किया जा सके।

खटीमा उप जिला चिकित्सालय में तैनात रहीं डा. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बुधवार को नए सीएमओ के तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी संभाल रहे डा. हरेंद्र मलिक से जहां अब तक किए जा चुके वैक्सीनेशन के आंकड़ों की जानकारी ली। वहीं आपदा में नोडल अधिकारी बनाए गए एसीएमओ डा. अविनाश खन्ना से प्रभावित वार्डों में मेडिकल टीम की स्थिति व अब तक हुई जांच की जानकारी ली। सीएमओ डा. रतूड़ी ने कहा कि आम जन को स्वास्थ्य सुविधाएं मौके पर मिले। इसकी प्राथमिकता तय की जाएगी। शहर में अब तक डेंगू की जांच के लिए दी गई एलाइजा किट का प्रयोग न करने पर उन्होने नाराजगी जाहिर करते हुए गुरूवार से टेस्टिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में बेहद सतर्कता बरतनी होगी। डेंगू या मलेरिया बुखार फैले इसके पहले ही इस पर प्रभावी रोकथाम जरूरी है। वहीं पूर्व सीएमओ देवेन्द्र पंचपाल को पीएमएस बनाया गया है। नवनियुक्त सीएमओ को स्वागत करने वालों में इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी उधम सिंह नगर जिला चेयरमैन प्रवीण अरोरा, सचिव एसीएमओ डॉ अविनाश खन्ना, राज्य प्रतिनिधि विमल, डीएस भंडारी, चांद मियां, प्रदीप मेहर, मनोज आर्या, संजय और तौफ़ीक़ के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Read more

Local News

Translate »