भोंपूराम खबरी,ग़दरपुर। पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के उद्देश्य से हरेला पर्व पर आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पौधरोपण कर पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने का संकल्प लिया।
पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 8/10 के आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आसमां और सहायिका खुशबू द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता जोशी के निर्देशों का पालन करते हुए केंद्र पर पौधारोपण करके बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का संकल्प कराया। इस मौके पर कार्यकर्ती आसमां ने बच्चों को पेड़ पौधों के लाभ एवं महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने कहा पेड़ पौधों से ही हमें शुद्ध हवा के अलावा ऑक्सीजन सहित तमाम जीवन उपयोगी सुविधाएं प्राप्त होती है l