Monday, July 14, 2025

नदी में नहाते युवक की डूबने से हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी,बनबसा। शारदा नदी में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह ब्रजेश उम्र 19 वर्ष, निवासी बसहा थाना गुरम्बा लखनऊ उत्तर प्रदेश अपने परिजनों के साथ मां पूर्णागिरि दर्शनों के बाद नेपाल स्थित सिद्ध बाबा के दर्शनों के लिए बनबसा मेला पड़ाव पहुंचे थे। बाबा सिद्ध नाथ के दर्शन से पूर्व युवक और उसके परिजन शारदा नदी में स्नान के लिए पहुंचे जहां नहाते वक्त बृजेश गहरे पानी में उतर गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने युवक को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसे बचा नहीं सके। परिजनों द्वारा युवक की नदी में डूबने की सूचना शारदा बैराज पुलिस को देने के बाद चौकी प्रभारी हेमंत सिंह, तैराक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और लगभग 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद नदी से युवक का शव बरामद कर लिया गया।

Read more

Local News

Translate »