Monday, July 14, 2025

नगर पंचायत केलाखेड़ा की टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने की मांग

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर पंचायत केलाखेड़ा में सफाई एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए अधिशासी अधिकारी द्वारा मनमानी करते हुए पालिका को हानि पहुंचा कर व्यक्ति विशेष को फायदा दिए जाने के उद्देश्य से टेंडर प्रक्रिया में उटपटांग शर्ते लगाई गई हैं ।भाईचारा एकता मंच ने पूरी प्रक्रिया को निरस्त कर मामले की जांच करने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है। आपको बताते चलें कि नगर पंचायत केलाखेड़ा में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया होनी है। अधिशासी अधिकारी द्वारा एक व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से टेंडर प्रक्रिया में कूटनीति के तहत बहुत कठिन शर्तों का उल्लेख किया गया है जिसकी सफाई कार्य में कोई आवश्यकता नहीं है। व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से पूर्व में नगर पंचायत बनबसा द्वारा भी इसी तरह का कार्य किया गया है अब बनबसा की तर्ज पर नगर पंचायत केलाखेड़ा ने भी इसी तरह की टेंडर प्रक्रिया निकाल दी है। भाईचारा एकता मंच ने जिलाधिकारी सहित शासन को पत्र लिखकर पूरी टेंडर प्रक्रिया को रोकते हुए अधिशासी अधिकारी की जांच कराने की मांग की है ।जांच ना होने पर भाई जरा एकता मंच 1 तरह के तीनों टेंडर शर्तों को लेकर माननीय न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होगा।

Read more

Local News

Translate »