भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर.। नगर निगम में स्थापित हुए बहुउद्देशीय भवन के उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता सुशील जावा ने भी अपने साथियों के साथ शिरकत की श्री गाबा ने इस इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय भट्ट, मेयर रामपाल सिंह एवं जिला प्रभारी पुष्कर काला पुष्प गुच्छ भी भेंट किया।
भाजपा कार्यकर्ता सुशील गाबा ने उत्तराखंड के पहले कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट एवं स्व. श्री सुभाष चतुर्वेदी स्मृति सभागार के निर्माण एवं उद्घाटन पर मेयर रामपाल सिंह को साधुवाद देते हुए कहा कि यह प्लांट एवं सभागार रुद्रपुर की जनता के लिए बहुत जनयपोगी होगा।