भोंपूराम खबरी। बीते डेढ़ सालों से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है और बीते एक सप्ताह से हमास और इजरायल एक-दूसरे के खून के प्यासे हुए जा रहे हैं। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिका की एक संसदीय समिति ने चिंता जताई है कि उनके देश को रूस और चीन से एक साथ जंग में उतरना पड़ सकता है। संसदीय समिति ने कहा कि अमेरिका को अपनी फोर्सेज के जरिए दोनों से युद्ध में उतरना पड़ सकता है। यह रिपोर्ट इसलिए भी अहम है कि रूस और यूक्रेन में जंग को लेकर अमेरिका से तनाव तो है ही चीन और ताइ ल का मसला भी टेंशन दे रहा है।
अमेरिका की स्ट्रेटेजिक पोस्चर कमिशन के एक सदस्य ने कहा कि हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि रूस और चीन के बीच सहयोग हो सकता है और दोनों साथ जंग में उतर सकते हैं। संसदीय समिति की यह रिपोर्ट अमेरिकी सरकार की चिंताएं बढ़ाने वाली है और उसे एक साथ दो मोर्चों पर निपटने के लिए रणनीति तैयार करनी होगी। डेमोक्रेट पार्टी के एक सांसद ने कहा कि हम जानते हैं कि ऐसी तैयारियों पर बड़ा बजट लगता है, लेकिन एक देश के तौर पर हमें इसमें निवेश करना ही होगा।
समिति ने कहा कि अमेरिकी लोगों की रक्षा के लिए हमें बजट बढ़ाना होगा ताकि डिफेंस मजबूत रहे। यही नहीं सदस्यों ने कहा कि ऐप पर पढ़ें महाशक्तियों के बीच युद्ध छिड़ा तो बात न्यूक्लियर वॉर
सकती है। यह रिपोर्ट राष्ट्रपति जो बाइडेन के दावे को कमजोर करती है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका के पास रूस और चीन से एक साथ निपटने के लिए हथियार मौजूद हैं। गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग ने भी दुनिया को दो गुटों में बांट दिया है। अमेरिका, रूस, ईरान और भारत समेत कई देशों का अलग-अलग रुख इसमें सामने आया है।