भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट सभागार में पूर्ति विभाग के अधिकारी व पूर्ति निरीक्षकों के द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यो की गहनता से समीक्षा बैठक करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने डिजिटाइजेशन के कम हुए कार्य को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक को कडी चेतावनी देते कहा कि दो दिन के भीतर डिजिटाइजेशन के कार्यो को सतप्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिस व्यक्ति का भी आवेदन प्राप्त होता है सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक भलिभांति अभिलेखों का परीक्षण करते हुये मानकों के अनुसार पात्र लोगों का तत्काल कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि जिस किसी भी अधिकारी के स्तर से कार्यो में लापरवाही बरती जायेगी उसके खिलाफ प्रतिकुल प्रविष्ठि अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि जिन राशन कार्डो को अभी तक पोर्टल पर अपलोड नही किया गया है, ऐसे लोगों की सूची सम्बन्धित दुकानदार से समन्वय बनाते हुये तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वही दुकानदार के सहयोग नही करने पर दुकान पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह को निर्देश दिये कि जनपद में जो नई दुकानें आवंटित या किसी कारण वश दुकाने रिक्त है तो ऐसे प्रकरणों को एक माह के अन्तर्गत नियमानुसार पात्र व्यक्ति को दुकानें आवंटित करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को लाभ मिल सके। उन्होने राशन कार्ड के सत्यापन प्रक्रिया में आंगनबाडी, पूर्ति निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा कम प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
जनपद में लगभग 2 लाख से अधिक राशन कार्डों का सत्यापन होना था। जिसमें से 77 हजार राशन कार्डों का सत्यापन किया जा चुका है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, कलेक्ट्रेट प्रभारी विवेक प्रकाश, जिलापूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, पूर्ति निरीक्षक हरीश चन्द, धर्मेन्द्र सिंह धामी, विनोद चन्द्र तिवारी, आशुतोष भट्ट, हयात सिंह, अनीता तिवारी, हेमा बिष्ट, हीरा बल्लभ जोशी, कृष्णा कुमार बिष्ट उपस्थित थे।