10 C
London
Wednesday, November 6, 2024

देव भक्ति से राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम 17 सितंबर को जेसीज पब्लिक स्कूल में होगा आयोजित

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर । एकल अभियान संभाग उत्तराखंड एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत भारत के रंग एकल के संग एकल सुरताल टीम द्वारा दिव्य एवं भव्य कार्यक्रम देव भक्ति से राष्ट्र भक्ति आगामी 17 सितंबर दिन रविवार को सायं 6 बजे से गंगापुर रोड़ स्थित जेसीज पब्लिक स्कूल के आडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है।

इस संदर्भ में आयोजित पत्रकार वार्ता में पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के ग्राम स्वराज योजना प्रमुख अरविंद कनौजिया ने बताया कि एकल अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ग्रामीण विकास, सामान्य शिक्षा, संस्कार, स्वाभिमान, भारतीय संस्कृति आदि का ज्ञान कराया जाता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण बच्चों को बेहतर शिक्षा व संस्कार देकर उन्हें गांव के अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने प्रेरणा दी जाती है। श्री कनौजिया ने बताया कि एकल अभियान के तहत संपूर्ण देश में भारत संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिसके तहत आगामी 17 सितंबर को रुद्रपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक भारत भूषण चुघ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक तथा विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री स्नेहपाल सिंह के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज जी का आर्शिवचन प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक सौरभ अग्रवाल होंगे एवं अध्यक्षता जेसीज पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर द्वारा की जाएगी। श्री चुघ ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एकल अभियान के केंद्रीय सह अभियान प्रमुख सोमपाल सापकोटा होंगे। साथ ही राष्ट्रीय सेवक संघ उत्तराखंड के सह प्रांत प्रचारक चंद्रशेखर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संरक्षक यशपाल घई व झम्मनलाल शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी हरीश बजाज, सह संयोजक कुशल अग्रवाल, सर्व व्यवस्था प्रमुख विनय बत्रा, कोषाध्यक्ष अंजुल त्यागी, प्रचार प्रसार प्रमुख गजेंद्र प्रजापति व नगर संपर्क प्रमुख शैली बंसल का पूरा सहयोग मिल रहा है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »