Friday, December 19, 2025

दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए उत्तराखण्ड की टीम जुटी तैयारियों में

Share

रूद्रपुर। मुम्बई में  26 जनवरी से उत्तराखंड, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच 26 जनवरी से मुबंई में होने वाले दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए उत्तराखण्ड की टीम ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके लिए दिव्यांग खिलाड़ियों ने ट्रांजिट कैम्प फुटबॉल ग्राऊण्ड मैदान में खूब जमकर पसीना बहाया।
डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ एवं प्रदेश महासचिव व टीम कोच हरीश चैधरी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए खिलाड़ियों से खेल अभ्यास से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बैठकर चर्चा की साथ ही पूरे जोश और जज्बे के साथ खेल का प्रदर्शन कर  उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने का आहवान किया। इस दौरान भारत भूषण चुघ ने खिलाड़ियों को टी शर्ट शूज और यात्रा में आने व्यय के लिए मदद देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल नहीं टूटने दिया जायेगा। हमारे उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाड़ी दिन रात मेहनत कर अपने साथ-साथ माता पिता और समाज का भी नाम रोशन कर रहे हैं। आज वह अपनी मेहनत के दम पर अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। भविष्य में भी कभी भी दिव्यांग खिलाड़ियों को जो भी मदद की जरूरत होगी। उसके लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे।

Read more

Local News

Translate »