Wednesday, March 12, 2025

दबंगों ने की एंबुलेंस में तोड़ फोड़, कर्मियों को पीटा

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। दबंगों ने सरकारी एम्बुलेंस के चालक और उसमें बैठे कर्मियों को बेसबॉल और हॉकी से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद हमलावर मौके से भाग गए। पुलिस ने एम्बुलेंस चालक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छाबनीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ग्राम ईगरा थाना डिलारी जिला मुरादाद निवासी सलमान पुत्र रफीक ने पुलिस को दी तहरीर सौंपी। तहरीर में बताया कि वह सरकारी एम्बुलेेंस का चालक है और बुधवार रात लगभग पौने बारह बजे ग्राम सम्पतपुर से एक डिलवरी केस का फोन आने पर वह एम्बुलेंस लेकर जा रहा था। आरोप है कि जाफरपुर मोड के पास स्विफ्रट कार चालक ने हाथ देकर रोक लिया और एंबुलेंस रोकने पर उक्त लोगों ने कार में से हॉकी और बेस बॉल निकाला। बेसबॉल से एम्बुलेंस का शीशा तोड़ दिया। बाद में उसे एम्बुलेंस से नीचे उतारकर मारपीट की। विरोध करने पर एम्बुलेंस में बैठे डा- सुमित नेगी के सिर पर हॉकी से हमला कर सिर फोड़ दिया। इससे उनका हाथ भी फैक्चर हो गया। शोर शराबा सुन कर आस पास के लोग पहुंचे। तभी हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। एम्बुलेंस चालक का कहना है कि मारपीट के दौरान उसके हाथ से सोने की अंगूठी भी गायब हो गयी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Read more

Local News

Translate »