14 C
London
Saturday, July 27, 2024

दंत चिकित्सक की कमी से जूझता जिला अस्पताल

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरु जिला अस्पताल में स्टाफ की समस्या देख जा रही है। करीब चार लाख आबादी वाले शहर के लिए चिकित्सकों की कमी स्वास्थ्य विभाग के साथ ही यहाँ के वाशिंदों के लिए भी चिंता का विषय है। यहाँ तैनात दंत चिकित्सक डॉ रवि भट्ट तीन दिन किच्छा व तीन दिन यहाँ ड्यूटी देते थे। मगर डॉ भट्ट के किसी परीक्षा की तैयारी पर जाने के कारण एक बार फिर जिला अस्पताल में दंत चिकित्सक उपलब्ध नहीं हैं।

बाहरी खान पान के कारण शरीर के साथ दांतो की समस्या बढ़ने लगी है। ऐसे में जिला अस्पताल से दंत चिकित्सक की गैरमौजूदगी विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। नगर निवासी रूद्र के मुताबिक वो बीते तीन दिनों से दांत के दर्द से पीड़ित है, उन्होंने निजी अस्पतालों की लूट से बचने के लिए जिला अस्पताल में इलाज कराने का मन बनाया था। लेकिन जिला अस्पताल में दंत चिकित्सक मौजूद नहीं है | जिला अस्पताल के प्रबंधक डॉ अजय वीर सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में दंत चिकित्सक का तीन दिन का कार्य रहता है लेकिन यहाँ तैनात चिकित्सक के छुट्टी पर जाने के चलते समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर वार्ता कर नए दंत चिकित्सक की तैनाती के प्रयास किये जा रहे हैं।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »