भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। तिलपुरी निवासी स्वर्गीय दीवान सिंह मेहता की सुपौत्री सब लेफ्टिनेंट जूही मेहता ने भारतीय नौसेना में अफसर बन पूरे उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है ।
बचपन से ही अपने पिता नोसेना में सेवारत कमांडर रमेश सिंह और उनकी यूनिफोर्म से प्रेरित होकर जूही ने नोसेना में जाने निर्णय लिया। जिसके बाद भारतीय सेना ज्वाइन कर देश की सेवा करने का संकल्प किया एवं उसे कारगर साबित कर दिखाया।