भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने काशीपुर रोड स्थित मुखर्जी चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक, राष्ट्रीयता के समर्थक और सिद्धान्तवादी थे। डॉ मुखर्जी पहले व्यक्ति थे जिन्होंने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। उन्होंने 1951 में भारतीय जन संघ की नींव रखी। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। वह समाज के लिए आदर्श पुरुष थे। देश के लिए उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। डाॅ. मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उन्हीं के विचारों से प्रेरित होकर केन्द्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के साथ ही इसे अलग राज्य का दर्जा देकर उनके सपनों को साकार किया है। डा. मुखर्जी ने सदैव देशहित में स्वदेशी चेतना, स्वदेशी जीवन पद्धति, स्वदेशी वेशभूषा तथा स्वदेशी संस्कार के प्रकटीकरण पर बल दिया। आज सभी को डॉ मुखर्जी के आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस दौरान नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह, भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, विकास शर्मा, उत्तम दत्ता, यशपाल घई, राकेश सिंह, रामप्रकाश गुप्ता, राधेश शर्मा, विपिन शर्मा, प्रमोद शर्मा, विनय राय, बबलू सागर, गोविन्द राय, ममता राठौर, रजनी रावत, राजेश जग्गा, निमित शर्मा, नरेश, परवेज खान, अजय नारायण सिंह, रविंदर नाथ, गौरव कुशवाहा, ईश्वरी प्रसाद राठौर, विनय विश्वास आदि मौजूद थे।