भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में डीडीए की बगैर अनुमति के हो रहे अवैध निर्माण को लेकर महकमा एक्शन में आ गया है। काशीपुर में जिला विकास प्राधिकरण व स्थानीय टीम ने अभियान चलाकर अवैध निर्माण व प्लाटिंग करने पर एक दर्जन लोगों को नोटिस जारी किया है। जिला विकास प्राधिकरण ने प्राधिकरण के संयुक्त सचिव / एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने बाजपुर क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने बिना नक्शा पास कराए बनाए जा रहे 10 अवैध निर्माण व दो अवैध प्लाटिंग के कार्यों को रुकवाकर उन्हें नोटिस जारी किए हैं। एसडीएम ने बताया कि आगे भी बिना प्राधिकरण से नक्शा पास करा किए गए निर्माण व प्लाटिंग पर कार्रवाई जारी रहेगी। इधर रुद्रपुर में भी बड़े पैमाने पर अवैध कालोनियों का जाल खड़ा होता जा रहा है। मुख्यालय पर डीडीए का आफिस होने के बाद भी अवैध कालोनियों और निर्माण करने वालों पर एक्शन होता नजर नहीं आ रहा है।