भोंपूराम खबरी,देहरादून। डीएम सोनिका ने कई तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों किए ट्रांसफर।
तहसीलदार डोईवाला सोहन सिंह रागड़ को तहसीलदार कालसी, तहसीलदार ऋषिकेश चमन सिंह को तहसीलदार डोईवाला, तहसीलदार कालसी सुशीला कोठियाल को तहसीलदार ऋषिकेश बनाया गया है। नायब तहसीलदार, सदर राजेन्द्र सिंह रावत को नायब तहसीलदार ऋषिकेश, नायब तहसीलदार ऋषिकेश ग्यास दत्त जोशी को नायब तहसीलदार विकास नगर बनाया गया है।
नायब तहसीलदार मसूरी सुरेन्द्र सिंह को नायब तहसीलदार सदर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नायब तहसीलदार, विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय को नायब तहसीलदार सीलिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।