Monday, July 14, 2025

डबल मर्डर मिस्ट्री घटना से पर्दा उठाने को पुलिस ने झोकी ताकत

Share

भोंपूराम खबरी,बाजपुर ! जिला उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा में डबल मर्डर मिस्ट्री के तीन टांगो का रहस्य अभी तक रहस्य ही बना हुआ है। 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मिस्ट्री को सुलझा नहीं सकी है जहाँ ना तो अभी तक तीन टांगो के आलावा कोई और अंग पुलिस खोजपाने में सफल हुई है और न ही कोई ठोस तथ्य समाने आये हैं जिससे वारदात के करीब पहुंचा जा सके, जबकि जल पुलिस ने 5 किलोमीटर तक नदी की खाक छान डाली है।

आपको बता दें कि केलाखेड़ा के रम्पुरा काजी में एक जोगिंदर कौर नामक महिला जोकि 5 भाई और एक सौतेले भाई के साथ रहती थी,जोगिंदर कौर की गुमशुदगी की सूचना उसके भाइयों द्वारा पुलिस को अभी दी ही गई थी कि इसी बीच स्थानीय लोगों ने घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर स्थित बौर नदी में पैर और कपड़ा देख पुलिस को इत्तिला करी जहां पहुंच स्थानीय पुलिस ने यह माना कि वह गुमशुदा के है।

लेकिन घटना में एक और नया मोड़ तब आया जब महिला के अलावा अन्य मानव अवशेषों की बरामदगी हुई फिलहाल पुलिस हर एक एंगल पर बारीकी से निरीक्षण कर आगे बढ़ते हुए कार्यवाही कर रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच की जा रही है और वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड जल पुलिस के गोताखोर भी बाकी शरीर की तलाश करने में जुटे हुए हैं।

 

जिस जगह उक्त घटना सामने आई है यह क्षेत्र एक बौर नदी के अतर्गत आता है इस क्षेत्र में राय सिक्ख समुदाय लोगो की संख्या है और गुमशुदा महिला इस ही राय सिख परिवार से आती है।

घटना को सामने आए 24 घंटे से अधिक हो चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस कोई और मानव अंग नहीं ढूंढ़ पाई है पुलिस के हाथ फिलहाल तो खाली नजर आ रहे हैं लेकिन मामले की तहकीकात में लगे एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के का कहना है हम जल्द वारदात से पर्दा उठा देंगे,एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने बताया की शुरुआती खोजबीन में कुछ मानव अंग मिले हैं जिसके बाद मानव के अन्य अवशेषों को ढूढ़ने की कोशिश लगातार जारी है घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गयी है जो अलग अलग दिशा में अपना काम कर रही है।

Read more

Local News

Translate »