
भोंपूराम खबरी। पाकिस्तान दो धमाकों से दहल उठा. बलूचिस्तान में भीषण धमाके में अभी तक 52 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 100 लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं,खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती धमाका हुआ. इसमें भी मरने वालों की संख्या दो अंकों में बताई जा रही है. हालांकि, अभी तक खैबर पख्तूनख्वा में हुए धमाके की जानकारी विस्तार में नहीं है, लेकिन बताया जा रहा हैकि खैबर पख्तूनख्वा में जोरदार धमाका हुआ है.

धमाका बलूचिस्तान के जिला मस्तुंग के अल-फलाह मस्जिद के पास ईद मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान हुआ. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को साप्ताहिक ईद की नमाज के दौरान यह धमाका हुआ. बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज अता करने के लिए मस्जिद पहुंचे थे. इसी दौरान जुलूस को निशाना बनाकर धमाका किया गया. मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी दहल उठे. एक अधिकारी के मुताबिक, विस्फोट एक मस्जिद के पास हुआ।
हालांकि, धमाके की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है. मस्तुंग में पिछली बार हुए बड़े बम विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट के पाकिस्तान चैप्टर ने ली थी, लेकिन इस बार के धमाके की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. आशंका है कि इस्लामिक स्टेट के पाकिस्तानी चैप्टर ने ही इस बार भी जोरदार धमाका किया है.