Monday, July 14, 2025

ट्रैक्टर व कार की हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत व तीन घायल

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून। विकासनगर के समीप हरबर्टपुर सहारनपुर हाईवे पर धर्मावाला चौक के पास ट्रैक्टर व कार में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

चौकी प्रभारी धर्मावाला भरत सिंह रावत ने बताया है कि शनिवार को कार सवार पांच लोग हरबर्टपुर से धर्मावाला होते हुए हिमाचल जा रहे थे, जबकि धर्मावाला से ट्रैक्टर हरबर्टपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार अमन कुमार (30) तथा रजनी (27) की मौत हो गई। जबकि घायल अनिल कुमार पुत्र जगत राम, मुकेश कुमार पुत्र करतार सिंह व विशाल पुत्र विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि सभी घायल और मृतक कांगड़ा जिला हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।

Read more

Local News

Translate »