Thursday, November 13, 2025

ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर महिला की दर्दनाक मौत

Share

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला के दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को पास ही स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। तो वही बाइक चालक को मामूली चोट आई है दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया है।

दुर्घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि श्याम सिंह पुत्र ध्यान सिंह निवासी फैजुल नगर टंडोला थाना बादली टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश अपनी पत्नी आरती तथा माता भगवती 40 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से सरवर खेड़ा में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती अपने ससुर के स्वास्थ्य को देखना जा रहा था कि जैसे ही वह समय करीब सुबह 10:45 बजे केवीआर अस्पताल के पास पुल से नीचे मुरादाबाद से काशीपुर मार्ग पर उतरा तभी पीछे से तेजी व लापरवाही से चलाकर ला रहे अज्ञात ट्रक चालक ने उसकी मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी । हादसे में भगवती 40 वर्ष पत्नी ध्यान सिंह की ट्रक की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आरती पत्नी श्याम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को राहगीरों ने तत्काल ही पास में ही स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। दुर्घटना की सूचना श्याम सिंह ने अपने परिजनों को फोन पर दे दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read more

Local News

Translate »