भोंपूराम खबरी,भीमताल। तल्लीताल स्थित ठंडी सड़क किनारे भीमताल झील में लापता चल रहे एक होटल कर्मी का शव मिला। स्थानीय लोगों ने झील में शव दिखाई देने की सूचना भीमताल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। परिजनों ने बताया कि घर में रविवार को युवक के पिता का भी हार्टअटैक से निधन हो गया है। पिता के बाद पुत्र की मौत की खबर सुनकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जानकारी के अनुसार घनश्याम (38) पुत्र मोहन राम निवासी रवाई खाल बागेश्वर यहां भीमताल के द वुड्स होटल में कुक का काम करते थे और 4 मार्च से होटल से लापता थे। इस पर होटलकर्मी और भांजे कमलेश कुमार ने घनश्याम की गुमशुदगी भीमताल थाने में दर्ज कराई थी। आठ दिन बाद सोमवार को लापता युवक का शव सोमवार शाम को भीमताल झील में उतरता हुआ दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस ने मशक्कत के बाद शव को झील से बाहर निकाला। मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा जाएगा।
मृतक के भांजे कमलेश कुमार ने बताया कि घनश्याम के तीन बच्चे हैं। मृतक के दो बेटे और एक बेटी हैं, जो नोएडा में पढ़ाई करते हैं। वह अपने मामा के साथ तीन साल से भीमताल होटल में काम कर रहा है। बताया कि मामा लापता होने से पहले काफी परेशान थे। चार मार्च को बिना कुछ बताए कही चले गए। कई जगह ढूंढने पर भी उनकी जानकारी नहीं मिल पाई तो भीमताल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि घर में मृतक के पिता मोहन राम(75) का एक दिन पहले ही निधन हुआ है। मृतक के छोटे भाई ललित कुमार ने बताया कि उसके दादा की मौत रविवार शाम को हार्टअटैक से हुई।