Monday, July 14, 2025

जिला बार एसोसिएशन का हुआ शपथ ग्रहण समारोह, पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एनएस धनिक, विशिष्ट अथिति उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य डीके शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला न्यायधीश प्रेम सिंह खिमाल ने की। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एनएस धनिक ने जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता दिवाकर पाण्डेय व सचिव अधिवक्ता शिव कुंवर सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होनेे न्याय प्रणाली को और अधिक सशक्त और मजबूत बनाने पर जोर दिया। वही विशिष्ट अतिथित उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अलोक कुमार वर्मा ने जिला बार एसोसिएशन के उज्जवल भविष्य की कामना की। वही जिला न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल ने सभी को बधाई दी। इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता एमपी तिवारी ने सभी निर्वाचित नामों की घोषणा की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष के रूप में दिवाकर पाण्डेय, सचिव शिव कुंवर सिंह, उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, उपाध्यक्ष (कलैक्ट्रेट) शिव कुमार शर्मा, उपसचिव सुखदर्शन सिंह, कोषाध्यक्ष कमल कुमार चिलाना, लेखा परीक्षक इन्द्रजीत सिंह बिट्टा, पुस्तकालयाध्यक्ष रवि कुमार, वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य प्रीतम लाल अरोरा व माया शर्मा, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार सिंह, दिनेश गुप्ता एवं प्रवेश शर्मा शामिल है।

Read more

Local News

Translate »