भोंपूराम खबरी रुद्रपुर। कोरोना संक्रमण तथा मरीजों के आधुनिक चिकित्सा उपचार हेतु उम्मीद प्रोजेक्ट बाई प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन एंड भारतीय नवदीप समिति संस्था ने जिला प्रशासन को 15 मिनी वेंटीलेटर भेंट किये।
संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिराग मेहंदीरत्ता ने बताया इससे पूर्व जनपद देहरादून हेतु 03, उत्तरकाशी 05, टिहरी गढ़वाल 03, चम्पावत 02 व उधमसिंह नगर हेतु 02 मिनी वेंटीलेटर दिये गये थे। उन्होने बताया इसे संचालित करना काफी सरल है तथा यह 05 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों के लिए उपचार में लाया जा सकेगा और मरीज इससे आसानी से सांस ले सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वेंटिलेटर कोई दवाई का कार्य नहीं करता बल्कि मरीज को स्वस्थ और स्वच्छ ऑक्सीजन प्रदान करने में सहायता करता है। उन्होने बताया इस संस्था द्वारा देश में अब तक देश के विभिन्न जिलाधिकारियों के माध्यम से 48 वेंटीलेटर स्थापित किये जा चुके है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान ने उम्मीद प्रोजेक्ट संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्था का अत्यधिक सराहनीय कदम है। उन्होने बताया इससे चिकित्सा के उपचार में तेजी आयेगी व मरीजों का त्वरित गति से इलाज हो सकेगा। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी भी मौजूद रहे।