11.5 C
London
Tuesday, October 15, 2024

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण अर्पित किया

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती जनपद में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जिला मुख्यालय कलेक्टेªट में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण के बाद श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर सूचना एवं लोक सर्म्पक विभाग के सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन रामधुन रघुपति राघव राजा राम पीर पराई आदि की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगो को भाव विभोर किया।

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हम लोगों को माहा पुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जो राह महापुरूषों ने दिखाई है उस पर सभी को चलने का प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि गांधी जी सत्य, अहिंसा के अपने विचारों व व्यवहार से पूरे विश्व के लिये प्रेरणा श्रोत है। उन्होने कहा कि जब तक सृष्टि रहेगी तब तक गांधी व शास्त्री जी के विचार सभी के लिये अनुकरणीय रहेंगे।

उन्होने कहा कि हमेशा सच के साथ चलना चाहिए व मन और वाणी को हमेशा सकारात्मक रखना चाहिए। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी जी नेे इस देश में अनेकता में एकता की भावना को बड़े ही सहज ढंग से हम सब के सामने प्रदर्शित किया है। इस देश की जो आर्थिक, सामाजिक कुरितियां थी उसको राष्ट्रपिता ने बडे़ ही धैर्य से समझ कर उसका निराकरण किया। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी ने इस देश को एकजुट बनाने के लिए सबको साथ ले के चलने के लिए उन्होने अभूतपूर्व प्रयास किया।

उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्म पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करना चाहिए क्योंकि कर्म ही पूजा है। उन्होने कहा कि हम सबको समाज में खड़े अन्तिम व्यक्ति को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा तभी समाज का समग्र विकास सम्भव है। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी जी के विचारों के अनुसार हमे अपनी कथनी और करनी में एकरूपता लानी चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि देश के दुसरे प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने हमारे देश को जय जवान, जय किसान का जो नारा दिया वह अपने आप में देश के समग्र विकास की गाथा कहता है। उन्होने कहा कि जब देश का युवा आगे बढ़ेगा और देश के किसान खुशहाल होंगे तो वह देश निश्चित ही विकास की नई गाथा लिखेगा। उन्होने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेल आदि के माध्यम से अपने जीवन को आगे ले जाना चाहिए ।

जिलाधिकारी ने कहा कि महापुरूषों के जीवन  से प्रेरणा लेकर अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने का प्रयास करना चाहिये। उन्होने कहा कि यदि कोई भी कार्य टीम भावना से किया जाये तो अवश्य ही सफलता मिलती है। उन्होने कहा कि हमें अपने दायित्वो का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करना चाहिये।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »