Monday, July 14, 2025

जानिए: भारत के मौसम का अपडेट, पहाड़ों पर फिर होगी बर्फबारी

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तर भारत समेत देश के अन्य हिस्सों में शीतलहर, कोहरे और कोल्ड डे को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने ने पहाड़ों पर बर्फबारी की बात कही है। उत्तर भारत समेत देश के अन्य हिस्सों में अब अगले पांच दिनों तक कोहरे, शीतलहर और कोल्ड डे से राहत रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में कोल्ड डे, शीतलहर और घना कोहरा देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, IMD की ओर से दी गई जानकारी की मानें तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसके कारण पहाड़ों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 02 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल आसमान साफ रहने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो 04 फरवरी को दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं. अगर प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली के आनंद विहार इलाके में कल शाम 4 बजे के करीब AQI 216 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है।

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में मध्यम कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

बर्फबारी पर ये है अपडेट

पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में आज बर्फबारी हो सकती है. अगर तापमान की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त हो सकती है. वहीं, पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है।

 

Read more

Local News

Translate »