भोंपूराम खबरी।
मेष राशिफल
विचारों में गतिशीलता से आज दुविधा का अनुभव होगा, जिससे किसी एक निर्णय पर नहीं आ सकेंगे. आज का दिन आप के लिए नौकरी, धंधे के क्षेत्र में स्पर्धा युक्त रहेगा और आप उसमें से बाहर आने की कोशिश करते रहेंगे. इसके बावजूद नए काम शुरू करने की प्रेरणा मिलेगी और आप कार्य आरंभ भी कर सकेंगे. कोई छोटा या नजदीकी यात्रा भी होगी. लेखन कार्य के लिए अच्छा दिन है।
वृष राशिफल
आज आपका दुविधापूर्ण व्यवहार आपको मुश्किल में डाल सकता है. अपने जिद्दी स्वभाव को आज त्याग दें नहीं तो किसी के साथ चर्चा और विवाद में माहौल गर्म होने की आशंका बनी रहेगी. यात्रा की योजना आज पूरी नहीं होगी, इसे रद्द करना पड़ सकता है. आज लेखक, कारीगर और कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा.
मिथुन राशिफल
आज के दिन की शुरुआत तन-मन की ताजगी के साथ होगी. घर या कहीं बाहर दोस्तों तथा परिवार के लोगों के साथ मनपसंद खाना खाने का अवसर मिल सकता है. कहीं बाहर जाने की योजना बनेगी. आर्थिक लाभ के योग हैं. मन में किसी भी प्रकार की नकारात्मक भावना को प्रवेश न करने दें. सभी स्थिति में मन को काबू में रखें।
कर्क राशिफल
आज ज्यादा खर्च हो सकता है. परिवार का वातावरण भी ज्यादा अच्छा नहीं होगा. परिजनों के साथ मतभेद हो सकते हैं. मन में अनिश्चितता के कारण मानसिक बेचैनी रहेगी. मन दुविधायुक्त रहेगा. वाणी पर संयम रखें. किसी के साथ वाद-विवाद या झगडे़ में पड़ने से मामला खराब हो सकता है. बातों को स्पष्ट कर गलतफहमी दूर करने से बात जल्दी पूरी हो जाएगी. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें।
सिंह राशिफल
आज किसी भी बात पर दृढ़ मन से निर्णय नहीं ले सकने के कारण आप मिले हुए मौके का फायदा नहीं उठा सकेंगे. विचारों में ही आपका मन अटका रहेगा. दोस्तों, खासकर महिला मित्रों से आपको लाभ मिलेगा. व्यापार में फायदा होगा. आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें. संतान से मुलाकात होगी. अच्छा भोजन प्राप्त होगा.
कन्या राशिफल
अभी आप सफलतापूर्वक नए कार्य कर सकेंगे. व्यापारी वर्ग और नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन लाभदायी है. उच्च अधिकारियों की कृपा दृष्टि से पदोन्नति की संभावना है. व्यापार में लाभ मिल सकता है. गृहस्थ जीवन में आनंद का माहौल रहेगा. परिवार में भी प्यार रहेगा. पिता की तरफ से लाभ मिलने के संकेत हैं.
तुला राशिफल
आज कार्यस्थल पर आपको अधिकारियों की नाराज़गी सहन करनी पडे़गी. व्यवसाय में परेशानी खड़ी हो सकती है. संतान के प्रति चिंता होगी. दूर की यात्रा का आयोजन होगा. धार्मिक यात्रा के भी योग हैं. लेखन, साहित्य सृजन कर सकेंगे. आज विरोधियों के साथ वाद-विवाद टालें.
वृश्चिक राशिफल
अभी समय शांतिपूर्वक व्यतीत करना लाभदायी होगा. अपने क्रोध को काबू में रखें. अनैतिक कार्यों से दूर रहें. नए संबंध बनाने से पहले सोचें. धन खर्च ज्यादा होने से आर्थिक परेशानी का अनुभव होगा. आपका काम समय से पूरा नहीं होगा. खाने-पीने का ध्यान रखें. शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता रहेगी. योग, ध्यान और आध्यात्मिकता से मन को शांति मिलेगी.
धनु राशिफल
आज बौद्धिक और तार्किक विचारों से आप कठिन काम भी आसानी से बना पाएंगे. समाज में सम्मान मिलेगा. मित्रों के साथ मुलाकात होगी. उनके साथ घूमने-फिरने या मनोरंजन स्थल की यात्रा के योग हैं. अच्छे भोजन और सुंदर परिधान से आप का मन खुश रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मित्रों का साथ अच्छा लगेगा. भागीदारी लाभदायक साबित होगी.
मकर राशिफल
व्यापार में विकास के लिए आज का दिन बहुत लाभकारी रहेगा. व्यापार में आप अपने आयोजन के अनुसार काम कर सकेंगे. धन के लेन-देन में भी सफलता मिलेगी. व्यापार से संबंधित कामों में बाधा आएगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा. साथी कर्मियों का सहयोग भी मिल सकता है.
कुंभ राशिफल
आप की वाणी तथा विचारों में जल्दी-जल्दी परिवर्तन होगा. बौद्धिक चर्चा से आप जुड़े रहेंगे. लेखन तथा रचनात्मक कामों से आपको फायदा मिलेगा. आकस्मिक खर्च की संभावना है. पाचन संबंधी कोई बीमारी आपको हो सकती है. घर-परिवार के लोगों के साथ बातचीत में आपको सावधानी रखना होगी.
मीन राशिफल
आज आप में उत्साह तथा ताजगी की कमी दिखाई देगी. परिजनों के साथ विवाद में न उतरने की सलाह आपको दी जाती है. शारीरिक तथा मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. कई अप्रिय घटना से मन दुखी रह सकता है. नौकरी में चिंता रहेगी. अनावश्यक जगह धन खर्च होगा.