Monday, July 14, 2025

छात्रा ने परीक्षा का एक उत्तर गलत होने पर उठाया ये खौफ़नाक कदम

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के नैनीताल में शिक्षक शिक्षिका की नाबलीग पुत्री ने एक नंबर कम आने से आहत होकर घर में आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शव का पोस्ट मॉर्टम करने की तैयारी कर ली है । नैनीताल के प्रतिष्टित एक स्कूल में गणित के शिक्षक और नैनीताल के ही एक प्रतिष्टित गर्ल्स स्कूल में साइंस की शिक्षिका की बेटि ने पिछले दिनों हुए परीक्षा परिणामों में एक नंबर काम आने से आहत होकर अपनी जीवन लीला को खत्म कर दिया है । कक्षा नौ में पड़ने वाली नाबलीग छात्रा अपनी माँ के स्कूल में ही पढ़ती थी । आज पेपर देने के बाद घर लौटने पर छात्रा ने परिजनों को फोन कर बताया कि उसका एक उत्तकर गलत हो गया है । इसके बाद परिजनों ने उसे काफी देर समझाया और उसे धैर्य रखने को कहा । पढाई में बहुत अच्छी नाबलीग छात्र ने उत्तर गलत होने के बाद सदमे में आकर अपने को घर में बन्द कर फांसी से लटका लिया । परिजन आनन फानन में अपनी बेटी को बी.डी.पाण्डे अस्पताल लेकर आए जहां उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने बताया कि छात्रा को पोस्ट मॉर्टम के लिए भिजवाया जा रहा है । कानूनी कार्यवाही के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंपा जाएगा ।

 

 

Read more

Local News

Translate »