

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। चुनावी रंजिश के चलते कांग्रेस पक्ष के लोगों ने निदर्लीय प्रत्याशी के समर्थक पर हमला बोल दिया। हमले में समर्थक को गंभीर चोटें भी आईं हैं। उनकी तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। नई घास मंडी आदर्श कॉलोनी, रुद्रपुर निवासी पवन शर्मा पुत्र स्व.श्याम लाल शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने वार्ड 36 में हुए उपचुनाव में निदर्लीय प्रत्याशी चुनाव लड़वाया था। जिस कारण कांग्रेस पक्ष के कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। इसी रंजिश के चलते बीती रात्रि करीब साढ़े आठ बजे बंगाली कॉलोनी में जब वो बैट्री लेने के लिए गए। तभी कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने वाले पांच लोगो ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है की मारपीट करते हुए उन्होन गली गलोच शुरू कर दी। जिसमे उन्हें चोटे आई है। पवन ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
