Wednesday, February 12, 2025

चुघ के नेतृत्व में शिष्टमंडल मिला डीएम से गावा चौराहा खुलवाने का किया आग्रह

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर- काशीपुर मार्ग स्थित गावा चौराहा जनहित में खोले जाने की मांग को लेकर भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। श्री चुघ ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस संदर्भ में पूर्व में भी ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया जा चुका है। जिस पर कार्रवाई करते हुए आपके द्वारा उप जिलाधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रुद्रपुर की समिति गठित की गई थी। जिसमें समिति के समस्त अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से गावा चौराहा का निरीक्षण भी किया गया और उनके द्वारा सभी कट खोले जाने पर सहमति भी व्यक्त की गई। श्री चुघ ने बताया कि यह बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गत 21 अगस्त को किए गए सामूहिक निरीक्षण में भी स्पष्ट हो चुकी है तथा यह प्रत्यक्ष रूप से जाहिर हो चुका है कि यदि गावा चौराहा जनहित में नहीं खोला गया तो यहां कोई भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। उन्होंने बताया गत दिवस गावा चौराहा के निरीक्षण में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को यातायात नियंत्रण की तकनीकों और नियमों से भी अवगत कराया था। श्री चुघ ने कहा कि यह सभी निर्णय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ही लिए जा सकते हैं इसलिए उन्होंने जिलाधिकारी महोदया से आग्रह किया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुलवाकर गावा चौराहा को खुलवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देकर आम जनता की परेशानियों का समाधान करें। जिलाधिकारी ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि वह समिति में शामिल उप जिलाधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को बुलवाकर इस संदर्भ में विस्तार से चर्चा करने के पश्चात गावा चौराहा खोलने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगी। शिष्टमंडल में बलराज संधू,झम्मन लाल शर्मा, सिद्धार्थ छाबड़ा, तरुण चुघ, राजवीर संधू, व केसर दास खेड़ा आदि शामिल थे।

Read more

Local News

Translate »