Wednesday, February 12, 2025

चारधाम यात्रा में निजी वाहनों के लिए ट्रिप कार्ड जरूरी

Share

भोंपूराम खबरी। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा में जाने वाले निजी वाहनों से जुड़ी खबर सामने आ रही है। परिवहन विभाग मोबाइल एप तैयार करा रहा है। अब इस बार की चारधाम यात्रा में निजी वाहनों के लिए भी ट्रिप कार्ड जरूरी होगा। ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाने की सुविधा इस बार मोबाइल एप के माध्यम से भी मिलेगी।

आगामी अप्रैल माह में यह ऐप लांच किया जायेगा। सरकारी और निजी आॅपरेटरों के वाहनों के साथ ही इस साल निजी वाहनों से आने वाले यात्रियों को भी ट्रिप कार्ड लेना अनिवार्य होगा। इसके बिना प्राइवेट गाड़ियों की चारधाम यात्रा रूट पर नो एंट्री होगी। इसकी जानकारी देते हुए संयुक्त परिवहन आयुक्त एसके सिंह ने बताया कि ट्रिप कार्ड से प्रत्येक रूट पर जाने वाले वाहनों का ब्योरा, उसमें सवार यात्रियों की संख्या और विवरण भी विभाग के पास उपलब्ध रहेगा। जिससे यात्रा पर पूरी नजर रखी जायेंगी।

Read more

Local News

Translate »