भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने देहरादून सचिवालय स्थित विश्वकर्मा हॉल में मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा बैठक के दौरान रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं को याद दिलाते हुए उन पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की। विधायक ठुकराल ने कहा कि ट्रांजिट कैम्प मुख्य मार्ग किच्छा बाईपास स्थित झील के सामने से शिवनगर होते हुए ट्रांजिट कैम्प तक सड़क निर्माण, 74 खटीमा पानीपत मार्ग स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक से पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौक होते हुए तीन पानी मेडिसिटी अस्पताल तक काशीपुर बाईपास व किच्छा बाईपास मार्ग का निर्माण, खटीमा पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम महतोष से मानूननगर ग्राम नवाबगंज स्थित शहीद बलजीत सिंह की मूर्ति तक सड़क निर्माण के अलावा नजूल भूमि पर बैठे लोगों को मालिकाना हक देने हेतु उनके कब्जे की भूमि को उनके स्वामित्व में प्रफीहोल्ड करने, यातायात नगर की स्थापना, अनाज मण्डी, ट्रंचिंग ग्राउण्ड जजी परिसर जिला न्यायालय में जूनियर अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर निर्माण हेतु एक करोड़ की धनराशि देने आदि की घोषणाएं मुख्यमंत्री द्वारा की गयी हैं, जो अभी तक पूरी नहीं हो पायी है। विधायक ठुकराल ने जनहित में इन सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की। मुख्यमंत्री ने इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है