भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन और ग्लोबल राइजिंग फाउंडेशन ने महर्षि विद्या मंदिर में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के जरिए 60 से अधिक बालिकाओं को बुनियादी स्वास्थ्य व मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया।
रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की महिला अध्यक्ष चंद्र कला राय ने मासिक धर्म के दौरान सावधानी अपनाने वाले रहस्यों के बारे में जानकारी दी और मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याएं से निजात पाने के उपाय विस्तार से समझाया।
उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बहुत जरूरी होता है। मासिक चक्र की शुरुआत वाली उम्र में किशोरियों को सही सलाह की बहुत ज़रूरत होती है। माहवारी या मासिक चक्र के दौरान स्वच्छता प्रबंधन पर ध्यान नहीं दिए जाने से संक्रमण का खतरा रहता है जिससे प्रजनन स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए विशेषकर किशोरियों के अभिभावकों को भी माहवारी स्वच्छता के बारे में जागरूक करना जरूरी है।
श्रीमती राय ने माहवारी के दौरान असुरक्षित साधनों के इस्तेमाल की जगह सुरक्षित साधन जैसे सेनेटरी पैड के शत-प्रतिशत इस्तेमाल को सुनिश्चित करना चाहिए। इस दौरान देवास ,मध्यप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय जु जित्सू प्रतियोगिता में कांस्य पदक लाने वाली खिलाड़ी रुनु शर्मा को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीकांत पाठक,कामिनी गंगवारअर्चना,सुमन मिश्रा,सोनम सिंह,विजय आहूजा ,महेश कुशवाहा आदि मौजूद थे